हरिद्वार। ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र के सराय से लापता स्कैप व्यापारी की हत्या के मामले में ज्वालापुर पुलिस द्वारा दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है | पुलिस का दावा है की स्क्रैप व्यापारी की हत्या शराब पिलाने को लेकर की गई थी |
पुलिस के अनुसार स्क्रैप व्यापारी अब्दुल रहमान पिछले 29 नवम्बर से लापता था | जिसका शव 13 दिसंबर को हरिलोक के पास छोटी नहर में मिला | जिसके बाद अब्दुल के परिजनों ने चार लोगो पर हत्या का आरोप लगते हुए पुलिस को तहरीर दी | पुलिस ने जांच में पाया की अब्दुल और उसके चारो दोस्त शराब पीने के आदि थे | हत्या के दिन भी ये चारो दोस्त शराब पी रहे थे उसी दौरान दो दोस्तों के बीच झगड़ा हो गया जिसका अब्दुल ने बीच बचाव करते हुए एक दोस्त अमित को थपड मारते हुए उसकी जैकेट छीन ली | इस दौरान अमित और मोंटी वहां से चले गए बाद में दोनों ने मिलकर अब्दुल को जम कर पीटा और उसको हरिलोक के पास छोटी नहर में फेंक दिया जिसके चलते उसकी मौत हो गई | फिलहाल पुलिस ने अमित और मोंटी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है |
स्कैप व्यापारी अब्दुल की हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने दो दोस्तों को किया गिरफ्तार