हरिद्वार । ईसाई धर्म का सबसे बड़ा दिन क्रिसमस डे को जहां एक और पूरे विश्व में मनाया जा रहा है। वही हरिद्वार में भी इसको धूमधाम से मनाया गया। हरिद्वार के कनखल स्थित वैष्णवी प्ले स्कूल और ब्राईट माइण्ड प्ले स्कूल में क्रिसमस डे 1 दिन पूर्व इस दिन को बड़े धूमधाम से मनाया गया। जिसमें स्कूल में सांता बनकर आए छोटे छोटे बच्चों ने स्कूल में खूब मस्ती की।
मंगलवार को क्रिसमस-डे से पूर्व इस पर्व को कनखल स्थित वैष्णवी प्ले स्कूल में धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर स्कूल के प्रबंधक भूपेंद्र कुमार में कहा कि वैसे तो क्रिसमस-डे एक धर्म विशेष का पर्व है परंतु इस तरह के आयोजन से बच्चों को सभी धर्मों के विषय मे जानकारी मिलती है और बच्चो में सामाजिक सद्भावना भी पैदा होती है। वही इस अवसर पर ब्राईट माइण्ड प्ले स्कूल की प्रिंसिपल डॉ कौशिका सिंह ने कहा कि इस तरह की एक्टिविटी से बच्चों में जहां नई-नई चीजें करने की इच्छा प्रबल होती है तो वहीं बच्चे ऐसी एक्टिवीटी से पढ़ाई को बोझ की तरह ना लेकर खेल खेल में सिखते रहते है।