हरिद्वार। पहले हैदराबाद फिर उन्नाव गैंग रेप पीड़िता के मौत के बाद हर तरफ आक्रोश है | हरिद्वार में भी पीड़िता की मौत से नाराज सामाजिक कार्यकर्ताओ ने भी भेल के भगत सिंह चौक से प्रेम नगर गंगा घाट तक मशाल जूलुस निकाल कर अपना आक्रोश व्यक्त किया।
शनिवार को भगत सिंह चौक से प्रेमनगर घाट तक निकाले गये इस मशाल जूलुस में सामाजिक कार्यकरता अधीर कौशिक ने साफ कहा कि सरकार को कठोर कानून बना कर दोषियों को जल्द से जल्द फांसी की सजा देने की मांग की | वहीं सामाजिक कार्यकरता डॉ विशाल गर्ग ने मांग की बलात्कार जैसे अपराधों के लिए फास्ट टैक कोर्ट बना कर जल्द से जल्द कडी सजा देने की व्यवस्था होनी चाहिए।
उन्नाव काण्ड की पीड़िता की मौत के पर मशाल जूलुस निकाल व्यक्त किया आक्रोश