वुशू खिलाड़ी निशा की साहयता को आगे आए कई हाथ, नेशनल खेलने जम्मू रवाना


हरिद्वार। लड़कीयां आज किसी से कम नहीं वे हर वर्ग में आगे आ रही है लेकिन कभी कभी किन्ही कारणों से उनकी प्रतिभा सामने नहीं आ पाती है ऐसी ही एक लड़की है निशा। हरिद्वार की उपनगरी कनखल की रहने वाली निशा के पिता नहीं है उसकी मां एक आश्रम में खाना बनाने का कार्य कर निशा के सपनों का पूरा करने में लगी है वहीं निशा भी जहां एक और बीकॉम तृतीय वर्ष कर करने के साथ साथ वुशू खेल में पारगंत हो नये आयाम लिख रही है।



यू तो निशा ने स्कूल और राज्य में कई मैडल जीते है परन्तु इस बार उसे मौका मिला है राज्य की और से प्रतिनिधित्व करने का। लेकर उसकी माली हालत इस बार उसके सामने कठनाई बन खड़ी थी। लेकिन यह धर्मनगरी है और इस बार धर्मनगरी के कई सच्चे लोग आगे आए और निशा के सपनों को पूरा करने के लिए अपनी और सहयोग राशी देने को आगे आए। निशा आज बुधवार को जम्मू में राज्य की और प्रतिनिधित्व करने के लिए रवाना हो गयी इस अवसर पर जहां उनके मित्र और परिवार जन उन्हें स्टेशन छोड़ने आए। इस अवसर पर निशा का कहना था कि कुछ समय पूर्व में सोच भी नहीं सकती थी कि वे इस प्रतियोगिता के लिए जा भी पायेगी लेकिन शहर के कई लोग सामने आए और उनकी सहायता की जिसमें शहर की मेयर अनीता शर्मा, समाजसेवी डॉ विशाल गर्ग, समाजसेवी प​ण्डित अधिर कौशिक ने महत्वपूर्व भुमिका निभायी और इसके साथ साथ उनके भाई समान धीरू भाई ने भी काफी प्रयास किए जिसके कारण वे आज जम्मू जा रही है और वे सभी को भरोसा दिलाती है कि वे इस प्रतियेागिता में अपना शत प्रतिशत देते हुए शहर और राज्य का नाम रोशन करेंगी। उन्होंने बताया कि एनआईएस और बीपीएण्ड कर इस वुशू खेल की कोच बनना चाहती है।