छह सूत्रीय मांगों को लेकर अनशन पर बैठी साध्वी पद्मावती को मनाने पहुंचे जिलाधिकारी, वार्ता विफल


हरिद्वार। गँगा की निर्मलता और अविरलता से जुडी छह सूत्रीय माँगो को लेकर हरिद्वार की मातृ सदन आश्रम में साध्वी पद्मावती का अनशन पिछले 30 दिनों से जारी है।
आज सोमवार को हरिद्वार जिलाधिकारी दीपेंद्र चौधरी मातृ सदन आश्रम पहुँचे और उन्होंने साध्वी पद्मावती से अनशन त्यागने की अपील की लेकिन साध्वी के गुरु स्वामी शिवानंद ने अनशन त्यागने से इंकार कर दिया। स्वामी शिवानंद का कहना है कि जब तो उन्हें अपनी माँगो को पूरा करने का लिखित आश्वासन केंद्र सरकार से नहीं मिलेगा तब तक अनशन जारी रहेगा। वही जिलाधिकारी दीपेंद्र चौधरी ने कहा कि मातृ सदन की ज्यादातर मांगे केंद्र सरकार से सम्बंधित है, इन माँगो पर केंद्र सरकार की तरफ से विचार किया जा रहा है लेकिन हरिद्वार में अवैध खनन से जुडी माँग पर स्वामी शिवानंद संतुष्ट है, जिले में कई कोई अवैध खनन नहीं हो रहा है।