दीपिका की छपाक का करें बहिष्कार: महंत लोकेश दास

 


हरिद्वार। दीपिका पादुकोण की नई रिलीज हुई मूवी छपाक के विरोध में अब साधु संत भी उतर आए हैं। जगन्नाथ धाम के पीठाधीश्वर महंत लोकेश दास महाराज ने दीपिका पादुकोण की मूवी का बहिष्कार करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि जहां पर देश विरोधी नारे लगते हो , दीपिका पादुकोण को ऐसी जगह पर नहीं जाना चाहिए था। अगर उनसे गलती हुई है तो उन्हें माफी मांगनी चाहिए और देश की जनता को एक बार जरूर दीपिका पादुकोण को सबक सिखाने के लिए उनकी मूवी का बहिष्कार करना चाहिए उन्होंने कहा कि वह हमेशा दीपिका पादुकोण के बहिष्कार की बात नहीं कर रहे हैं लेकिन उन्होंने जे0एन0यू0 में धरना दे रहे लोगों का समर्थन करके बड़ी गलती की है, उन्हें सबक सिखाने के लिए उनकी मूवी का बहिष्कार जरूरी है। साथ ही उन्होंने नागरिकता संशोधन कानून का समर्थन करते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह कई बार यह कह चुके हैं कि सीएए किसी की नागरिकता छीनने का कानून नहीं है। उन्होंने कहा कि यह कानून देश हित में है और विपक्ष राजनैतिक रोटियां सेकने के लिए इस कानून का विरोध कर रहा है।