हरिद्वार। हालही में हुए सुमन नगर चौकी इंचार्ज के स्थानांतरण के बाद ग्रामीणों ने मौजूद चौकी इंचार्ज तनुजा शर्मा से मुलाकात कर क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया।ग्रामीणों ने बताया कि क्षेत्र में कुछ भू माफिया लगातार सरकारी जमीनों पर कब्जे की नीयत से काम कर रहे हैं।सरकारी सड़को पर अतिक्रमण,बन्धो का कटान ओर पुलिस चौकी की जमीन पर अपने स्वामित्व का दावा कर रहे है।जबकि पूर्व में ही टिहरी विस्थापितों की सुरक्षा की दृष्टि से क्षेत्र में 2015 में ग्रामीणों ने आपसी सहयोग से पुलिस चौकी का निर्माण कराया।ऐसे में यदि पुलिस चौकी यहां से जाती है तो ग्रामीणों की सुरक्षा को बड़ा खतरा पैदा हो सकता हैं।वही ग्रामीणों ने अवगत कराया कि कुछ भू माफिया जमीन पर कब्जा करना चाहते है जो कई बार चौकी की भूमि कब्जाने का प्रयास भी कर चुके हैं।लेकिन ग्रामीणों के लगातार विरोध के चलते उन्हें मूहकी खानी पड़ी हैं।ग्रामीणों ने कहा कि चौकी के लिए आवंटित भूमि को कब्जे से रोकने के लिए भले ही उन्हें हाईकोर्ट की शरण लेनी पड़े लेकिन पुलिस चौकी क्षेत्र से नहीं जाने दी जाएगी।ग्रामीणों में धनन्जय जोशी,देव सिंह,प्रेम दत्त,मोहन लाल,अनिल,महावीर सिंह, कासिम, ग़ालिब, इरफान, इंतजार, फरीद, इरशाद, राधे आदि बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
ग्रामीणों ने चौकी प्रभारी को सौपा ज्ञापन,पुलिस चौकी को भू माफियाओ से बचाने की करी अपील
• VIKAS CHAUHAN