मातृ सदन में दो दिवसीय पर्यावरण संरक्षण सम्मेलन का आयोजन हुआ


हरिद्वार। मातृ सदन आश्रम में गंगा नदी में अवैध खनन की रोक और गंगा की अविरलता की मांग को लेकर अनशन पर बैठी साध्वी पद्मावती के अनशन को 23 दिन पूरे हो गए हैं लेकिन अभी तक प्रशासनिक स्तर पर उनके अनशन की कोई भी सुध नहीं ली गई है। 
वहीं सोमवार को मातृ सदन आश्रम में साध्वी पद्मावती के अनशन के समर्थन दो दिवसीय पर्यावरण संरक्षण सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमे कई प्रदेशों के पर्यावरणविद और गंगा प्रेमियों ने  साध्वी के अनशन को अपना समर्थन दिया। मातृ सदन आश्रम के संत स्वामी शिवानंद ने आरोप लगाया कि सरकार ने निजी कंपनियों के हाथो में गँगा को बंधक बना दिया है इसलिए अब चार कंपनिया गँगा की धारा प्रवाह को कम करने के लिए कोर्ट गई है। वही प्रख्यात पर्यावरणविद जल पुरुष राजेंद्र सिंह ने कहा कि उनके स्वामी ज्ञान स्वरुप सानंद की मृत्यु के बाद उनके द्वारा जारी गँगा अविरलता साक्षरता यात्रा , यूरोप अमेरिका समेत दुनिया के सब देशों में जाएगी और गँगा स्वछता के लिए चेतना जगाएगी।