हरिद्वार(विकास चौहान):हिन्दुओ के पवित्र माघ मास का आज से शुरुआत हो गयी। आज के दिन को पौष पूर्णिमा के स्नान के नाम से भी जाना जाता है, इसलिए आज के दिन गँगा स्नान का भी विशेष महत्त्व है। प्रयागराज व उत्तरकाशी में जंहा इस माह मेलो की धूम होती है तो वंही पुराणों में हरिद्वार में भी गंगा स्नान व दान पुण्य का वर्णन किया गया है। आज सुबह से ही हरिद्वार स्थित हरकी पौड़ी पर श्रद्धालु गंगा में पूण्य स्नान को पँहुचे। हालांकि शीट लहर के चलते बहुत कम श्रद्धालु यंहा पँहुचे, लेकिन तेज धुप के बाद श्रद्धालुओं की संख्या में इजाफा हुआ। श्रद्धालुओं की मानें तो यह पवित्र माह है और मान्यता है कि जो भी गंगा स्नान कर टिल कपड़ो व चावल काली दाल का दान करता है उसकी मनोकामना जरूर पूरी होती है।
पौष पूर्णिमा का स्नान आज , जानिए गँगा स्नान के mahatv