एक वर्ष पूर्व मिला था कंकाल, पुलिस के हाथ अब भी खाली
हरिद्वार| बहादराबाद थाना क्षेत्र के बढ़ेड़ी राजपुताना गाँव से लापता युवक का एक साल बाद भी कोई सुराग नही लग पाया है। संदिग्ध परिस्थिति में गायब हुए 35 वर्षीय युवक का नाम अनवर है जो एक साल पहले अपनी पल्सर बाइक लेकर घर से निकला था लेकिन आज तक वापस लौट के नहीं आया। अनवर के परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है।
आज भी अनवर के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है उसकी तलाश में वो आज भी दर दर भटक रहे है। हालाँकि गाँव के ही पास ही एक खेत से कटा हुआ सर भी बरामद हुआ था जिसका डीएनए अनवर के परिजनों से मैच हो गया। डीएनए की रिपोर्ट के बाद, पुलिस ने अनवर की गुमशुदगी को हत्या के मुकदमे में दर्ज जरूर किया लेकिन हत्यारो की तलाश आज तक नही कर पाई है। युवक के परिजन विलाप कर रहे है कि आखिर अनवर के साथ आखिर अनवर के साथ हुआ क्या था, किसने उसकी हत्या की। ये सब एक मिस्ट्री बनकर रह गई है। अनवर के परिजनों ने पुलिस पर लापवाही बरतने के आरोप भी लगाए है। उसके परिजनों को आज भी आस है कि उन्हें इंसाफ जरूर मिलेगा। इस मामले में हरिद्वार एसपी सिटी कमलेश उपाध्यक्ष का कहना है कि पुलिस की जाँच जारी है , पुलिस टीम द्वारा केस की बारीकी से जाँच की जा रही है और जल्द ही इसका खुलासा करने की बात कही है।