गंगा के अनशन पर अखाड़ा परिषद और मातृ सदन आमने सामने, जुबानी जंग जारी


हरिद्वार। गंगा की निर्मलता और अविरलता को लेकर दो बड़े संतो में जुबानी जंग जारी है , मातृ सदन के परमाध्यक्ष स्वामी शिवानंद ने अखाडा परिषद् के अध्यक्ष नरेंद्र गिरी महाराज के, अनशन को लेकर दिए बयान पर पलटवार किया है। 
स्वामी शिवानंद ने कहा कि नरेंद्र गिरी की वाणी में शालीनता में नहीं है, वो साधु के तप को नहीं समझते है , माँ गंगा की महत्वता को नहीं समझते है इसलिए अज्ञानता को आभूषण बनाने वाले नरेंद्र गिरी को वो शतशत नमन करते है। वही अखाडा परिषद् की बैठक में एक फिर से नरेंद्र गिरी अपने बयान पर कायम रहे और उन्होंने मातृ सदन के जप तप वाले बयान से फिर से दोहराया और  कहा कि स्वामी शिवानंद अपना जप तप करते रहे लेकिन सरकार उस पर कोई ध्यान नहीं दे।