हरिद्वार (ब्यूरो): हरिद्वार के गुरुकुल महाविद्यालय में दो पक्षों में चल रही वर्चस्व की जंग अब गुरुकुल निकलकर बाहर आ गई है। कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक और भाजपा विधायक स्वामी यतिस्वरानंद के नेतृत्व में वर्चस्व की जंग लड़ रहे दो गुटों का आंदोलन अब आर्य समाज और भारतीय किसान यूनियन का आंदोलन बन गया है। आज देशभर से हजारों की संख्या में आए आर्य समाज के संतों और किसानो ने गुरुकुल महाविद्यालय से सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय तक हुंकार रैली निकाली। रैली में शामिल हजारों आर्य सामाजिक संतों ने कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक पर भू माफियाओं को संरक्षण देने का आरोप लगाया और राज्य सरकार को हस्तक्षेप कर इस मामले को सुलझाने की मांग की। उन्होंने कहा कि आर्य समाज की संस्था को खुर्दबुर्द नहीं होने दिया जाएगा। वही गुरुकुल महावद्यालय पर अपना अधिकार जताने वाले दूसरे गुट के लोगो ने बड़ी रैली निकाली। इस रैली में भी गुरुकुल महाविद्यालय की अंतरंग सभा , साधारण सभा से जुड़े पदाधिकारी और कई लोग मौजूद रहे। इन्होने भी सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से ज्ञापन सौंप विधायक स्वामी यतीश्वरानंद के आश्रम की सीबीआई जाँच कराने की माँग की। आपको बता दें कि पिछले लंबे समय से गुरुकुल महाविद्यालय की संस्था समिति दो गुटों में बाँट गई और दोनों में वर्चस्व की जंग चल रही है।
गुरुकुल महाविद्यालय का विवाद सड़क पर, निकली दो रैलियाँ