हरिद्वार। धर्मनगरी की आर्य समाज की संस्था गुरुकुल महाविद्यालय में चल रही वर्चस्व की जंग अब राज्य की भाजपा सरकार के लिए मुश्किल बनती जा रही है। संस्था में चल रहा घमासान विद्यालय की चारदीवारी से निकलकर सरकारी ऑफिस तक पहुंच गया है।
गुरुवार को सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय पर देवभूमि सिविल सोसायटी के कार्यकर्ताओं और आर्य समाज के संतों ने एक दिवसीय उपवास किया और शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक की सीबीआई जांच कराने की भाजपा विधायक स्वामी यतिस्वरानंद की मांग का समर्थन किया। धरने पर बैठे लोगों ने सिटी मजिस्ट्रेट को प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर पंडित अधीर कौशिक ने शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक पर भ्रष्टाचार भूमाफिया और शराब माफियाओं को संरक्षण देने का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री से मांग की कि उक्त मामले की सीबीआई से जांच कराई जाए।
आपको बता दें कि गुरुकुल महाविद्यालय में दो पक्षों में वर्चस्व की जंग चल रही है। जिसमें एक पक्ष कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक का है वहीं दूसरी ओर उन्हीं की पार्टी के विधायक स्वामी यतिस्वरानंद उनका विरोध कर रहे हैं। विधायक स्वामी यतिस्वरानंद भी मदन कौशिक पर भ्रष्टाचार का आरोप लगा चुके हैं।
गुरुकुल विवाद पर देवभूमि सिविल सोसाइटी की सीबीआई जांच की मांग