हरिद्वार में प्लास्टिक अपशिष्ट के निस्तारण के लिए बनेगा कॉमन वेस्ट प्लास्टिक रिसायकलिंग प्लांट


हरिद्वार। उत्तराखंड पंचायती राज विभाग के नीदेंशक हरिचंद्र सेमवाल हरिद्वार पहुँचे । जहाँ उन्होंने पत्रकार वार्ता कर बताया कि , पंचायती राज विभाग द्वारा भारत सरकार की राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के तहत त्रिस्तरीय पंचायतो में सभी प्रकार के प्लास्टिक अपशिष्ट के निस्तारण के लिए जनपद हरिद्वार में कॉमन वेस्ट प्लास्टिक रिसायकलिंग फैसेलिटी की स्थापना की जानी है । यह कॉमन वेस्ट प्लांट हरिद्वार के सिडकुल में एक प्लांट तैयार किया जा रहा है। 
रविवार को केंद्रीय मंत्री पंचायती राज विभाग नरेंद्र सिंह तोमर व उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा भूमिपूजन एवं  प्लांट का शिलान्यास किया जाना है। इसके साथ साथ उन्होंने बताया कि , भारत सरकार व राज्य सरकार दोनों मिलकर डिजिटल इण्डिया के तहत उत्तराखंड पंचायती राज विभाग में ऑनलाइन सेवाओ प्रदान करने जा रही है । जिसके तहत हरिद्वार के पतंजलि में उत्तराखंड राज्य के सभी ग्राम पंचायतो , क्षेत्र पंचायतों व जिला पंचायतों के प्रतिनिधियों को 2 दिवसीय प्रशिक्षण देने का भी कार्य किया जाएगा। जिसमे की केंद्रीय पंचायती राज मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर व राज्य के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत मौजूद रहेंगे।