जेएसटी अध्यक्ष को मिल रही जान से मारने की धमकी,एसएसपी से की सुरक्षा की मांग


हरिद्वार। जनकल्याण सेवा ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप चौधरी ने क्षेत्र की समस्याओं को लेकर एसएसपी हरिद्वार से मुलाकात की। इस दौरान क्षेत्र में बनी पुलिस चौकी की भूमि पर भू माफियाओ द्वारा कराए जा रहे कब्जे को लेकर वार्ता की। साथ ही राष्ट्रीय अध्यक्ष ने अवगत कराया कि क्षेत्र में कुछ भू माफिया क्षेत्र में सरकारी सड़को पर कब्जा कर बंधे छोटे करने का काम कर रहे हैं। इससे न केवल क्षेत्र वासियों के सामने परेशानी खड़ी हो रही है बल्कि आने वाले वक्त में उनकी परेशानी बढ़ सकती हैं। उन्होंने बताया कि अपने निजी स्वार्थ के चलते भू माफिया बाहर से आने वाले लोगो को बहला फुसलाकर क्षेत्र में परेशानी पैदा कर रहे है। उन्होंने मांग की है कि क्षेत्र में व्याप्त समस्याओ की बिंदुवार जांच की जाएं। साथ ही उन्होंने अपनी सुरक्षा को लेकर भी एसएसपी हरिद्वार से गुहार लगाई। उन्होंने कहा कि जब से चौकी की भूमि के विवाद का मसला चल रहा है तब से लगातार उन्हें भू माफियाओ के द्वारा गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी जा रही हैं।