हरिद्वार। गँगा की निर्मलता और अविरतला से जुडी छह सूत्रीय माँगो को लेकर मातृ सदन के साध्वी पद्मावती का अनशन पिछली 15 दिसंबर लगातार से जारी है। पिछली 30 जनवरी की रात जिला प्रशासन ने उनकी गिरती हुई सेहत का हवाला देते हुए उन्हें जबरन अनशन से उठाकर देहरादून के दून मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया था। जिसके बाद मातृ सदन से सरकार से लेकर प्रशासन तक कई गंभीर आरोप लगाए है।
साध्वी पद्मावती ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर माँग की है कि केंद्रीय मंत्री जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत , उत्तराखंड के मुख्यमंत्री , हरिद्वार और देहरादून के सीएमओ और एक डॉक्टर को तत्काल हटाने की माँग की है। मातृ सदन के परमाध्यक्ष स्वामी शिवानंद ने प्रेस वार्ता कर ये मांग की है। उनका आरोप है कि इन सभी लोगो ने डॉक्टर के साथ मिलकर साध्वी पद्मावती को जान से जान से का षड्यंत्र रचा था। इसलिए या तो उनकी मांग को पूरा करे या फिर उन्हें अनशन करने दे।
पद्मावती ने प्रधानमंत्री को पत्र लिख केंद्रीय जलशक्ति मंत्री,मुख्यमंत्री सहित हरिद्वार—देहरादून के सीएमओ को तत्काल हटाने की माँग