हरिद्वार। कल से नवरात्र प्रराम्भ और हिन्दू नववर्ष प्रारम्भ होने जा रहें है इस अवसर पर पंण्डित अधीर कौशिक ने देश समाज को बधाई दी कहा कि *आज"वर्तमान सर्व सम्वतसर"यानि युगाब्द- 5121, शालीवाहन शक सं.1941,विक्रमादित्य विक्रम सं०-2076, मंगलवार,दि.24मार्च 2020अप्रेल.आज हिंदू वर्ष का आख़री दिन है ।आप सभी का बहुत बहुत आभार धन्यवाद।आशा ही नहीं पुर्ण विश्वास है कि स्नेह और मधुरता का ऐसा ही साथ आपका हमारे साथ ताज़िन्दगी बना रहेगा।मन,वचन,कर्म से भूल से भी, अज्ञानवश हमारे से अगर आपका दिल दुखा हो तो आप बड़े मन से हमें क्षमा करें।यह पूरा वर्ष हँसते खेलते आनंद से गुज़र गया,उस हेतुआप सभी का बहुत बहुत आभार।आप सभी प्रियजनो को कोटि कोटि धन्यवाद।प्रभु से यही प्रार्थना कि,कल से प्रारम्भ होने वाला नववर्ष"सर्व सम्वतसर" भी ऐसा ही खुशियों भरा मंगल आनंद के साथ गुजरे,सभी का मधुर साथ रहे।...कल से शुरू होने वाले हिंदू नव वर्ष "नव सर्व सम्वतसर" =युगाब्द-5122,शक सं.-1942,विक्रम सं०- 2077की चैत्र शुक्ला प्रतिपदा की आप सभी को बहुत बहुत हार्दिक शुभकामनाये,शुभेच्छायें.खूब खूब बधाईयां।प्रभु से प्रार्थना कि वे आप सभी को सदा खुश प्रसन्न चिर्रायु, निरोगी और मंगलमय रखें ।