बैरागी कैम्प में बने मन्दिर अतिक्रमण नहीं,हटाया नहीं जाए: नरेन्द्र गिरी


हरिद्वार। अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरी महाराज ने एक बार फिर से कुंभ मेले के लिए अखाड़ो में स्थाई कार्य शुरू करने की माँग की है। हरिद्वार पहुँचे नरेंद्र गिरी महाराज ने निरंजनी अखाड़े में कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक के साथ बैठक की और उनसे कुम्भ मेले के निर्माण कार्यो पर चर्चा की। इस दौरान कुंभ मेलाधिकारी दीपक रावत, कुम्भ एसएसपी जनमेजय खंडूरी भी मौजूद रहे। यहां उन्होंने कहा कि बैरागी कैम्प में बने मंदिर अतिक्रमण नहीं है। 
रविवार को निरंजनी अखाड़े में अखाड़ा परिषद अध्यक्ष नरेंद्र गिरी ने कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक, मेला अधिकारी दीपक रावत ओर एसएसपी मेला के साथ बैठक की। बैठक में अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष ने कहा कि कुम्भ के दौरान शहर भर में निकलने वाली पेशवाई के मार्ग आने वाले अतिक्रमण को जल्द से जल्द हटाया जाए। यहां उन्होंने यह भी कहा कि बैरागी कैम्प में बने मंदिरों को ना हटाया जाए। उन मंदिरों में पिछले 10 साल से पूजा होती चली आ रही है।  
नरेंद्र गिरी ने मदन कौशिक से सबसे पहले कुम्भ मेले के बजट से सभी अखाड़ों में स्थाई कार्य शुरु करवाने की माँग की। इस दौरान नरेंद्र गिरी महाराज ने कहा कि सीएम त्रिवेन्द्र के साथ बैठक करने के बाद कुम्भ मेले के कार्यो में तेजी तो आई है मगर अभी तक अखाड़ो में स्थाई निर्माण कार्य नही शुरू हो पाए। वही उनकी इस माँग को मंत्री कौशिक ने जल्द पूरा करने का भरोसा दिलाया और कहा कि कुम्भ मेले के कार्य तेजी से हो रहे है, अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष की जो माँग है वो सीएम त्रिवेन्द्र के सामने रखी जायेगी।