हरिद्वार। कोरोना से बचाव को लेकर राज्य सरकार तेजी से कार्य कर रही है । हरिद्वार में भी तैयारियां जोरो पर है। हाल ही में यंहा के लिए पांच सौ बेड का हॉस्पिटल बनाये जाने की स्वीकृति भारत सरकार द्वारा दी गयी है। इसको लेकर हरिद्वार जिला प्रसाशन अपनी तैयारियों में जुट गया है ।
बड़ी बात यह है कि प्रारम्भिक तौर पर प्री फैब्रिके स्ट्रेचर से यह हॉस्पिटल तैयार किया जाएगा। जिलाधिकारी सी रविशंकर के अनुसार इसके लिए निर्माण एजेंसियों को प्रेजेंटेशन के लिए बुलाया गया है व एक माह के भीतर ही इस प्रॉजेक्ट के तहत हॉस्पिटल तैयार करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है |