हरिद्वार: विक्रम संवत(हिन्दू नववर्ष) की शुरुआत हो चुकी है। कोरोना वाइरस के चलते लॉक डाउन में इस बार धार्मिक और सामाजिक संगठनों ने इस बार जहाँ सभी कार्यक्रम स्थगित कर दिए वही कुछ लोगो ने इसे अनूठे तरीके से मनाया। घर्मनगरी हरिद्वार के लोग लॉक डाउन का पालन तो कर ही रहे है साथ ही वो कोरोना को खत्म करने की कामना के साथ ही घर मे यज्ञ, हवन भी कर रहे है। समाजसेवी पंडित अधीर कौशिक ने हिन्दू नववर्ष पर कोरोना को खत्म करने की कामना के साथ यज्ञ हवन, हनुमान चालीसा और सुंदर कांड का पाठ किया। पंडित अधीर कौशिक ने कोरोना को खत्म करने की कामना के साथ ही कोरोना से लड़ने लगे प्रशासन पुलिस, स्वच्छकार, नर्स, डॉक्टरों और प्रेस मीडिया के प्रयास की सराहना भी की। उन्होंने ईश्वर से इनसभी की और इनके परिवार के सकुशल और मंगलमय होने की कामना की ताकि वो अपने फर्ज को बखूबी अंजाम दे सके।
धर्मनगरी हरिद्वार में कुछ इस तरह मनाया गया हिन्दू नववर्ष