धर्मनगरी के लोगों ने शाम 5 बजते ही घरों के बाहर बजाए घंटे-घड़ियाल,देखें ​वीडियो


हरिद्वार। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर जहाँ लोगो ने आज पूरे दिन जनता कर्फ्यू का पालन किया तो वही शाम 5 बजट ही कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए काम करने वाले सभी स्वास्थ्य , पुलिस, प्रशासनिक  व मीडिया कर्मियों का धन्यवाद करने के लिए पूरे देश के साथ साथ आज पूरे हरिद्वार शहर में लोगो ने अपने घरों से बाहर आकर घंटे, थाली-ताली ओर शंख बजा कर आभार व्यक्त किया और ईश्वर से कामना करी की नोवल कोरोना जैसे वायरस से जल्द से जल्द मुक्ति मिले।


 


देखें ​वीडियो :—