हरिद्वार। उत्तराखंड में कोरोनावायरस का संदिग्ध मरीज मिलने से सनसनी फैल गई है। खबर हरिद्वार से है। यहां आईआईटी रुड़की में पढ़ने वाले एक छात्र को हरिद्वार के मेला अस्पताल स्थित आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि आईआईटी रुड़की का यह छात्र मूल रूप से राजस्थान का रहने वाला है और 10 दिन पूर्व बीती 3 मार्च को जापान से लौटा था। तब से यह छात्र आईआईटी रुड़की मैं अपने कमरे में रह रहा था। स्वास्थ्य विभाग द्वारा इसकी लगातार स्क्रीनिंग की जा रही थी लेकिन पिछले 2 दिनों से छात्र को खांसी की शिकायत थी। जिसके बाद आज उसे मेला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है। जहां चिकित्सक उस पर कड़ी नजर रखे हुए हैं और छात्र के नमूने को जांच के लिए दिल्ली भेजा गया है। चिकित्सकों के अनुसार हरिद्वार पर्यटन नगरी है लिहाजा स्वास्थ विभाग पूरी तरह से यहां विदेश से आने वाले लोगों पर नजर बनाए हुए हैं।