खूब बरसे ओले , बेमौसम की बारिश और ओलावृष्टि ने किसानो की चिंता बढ़ाई , देखे वीडियो 

हरिद्वार | धर्मनगरी हरिद्वार में देर रात से ही रुक रूककर बारिश हो रही है , लेकिन सुबह बारिश रुकने के बाद अचानक मौसम ने करवट ली और तेज बारिश के साथ झमाझम औलो की बरसात होने लगी। शहर से लेकर देहात तक जमकर ओलावृष्टि जारी है। बेमौसम हो रही भारी बारिश और अब औलो ने किसानो की चिंता को बढ़ा दिया है , गेहूं और सरसो की फसल तैयारी खड़ी है। माना जा रहा है कि बेमौसम हुइ इस बारिश से इन फसलों भारी नुक्सान होने की सम्भावना है।