कोरोना के कारण हुए लॉक डाउन के चलते धर्मनगरी में घुम्मकड़ संतो के सामने भोजन का संकट,मेला प्रशासन ने की व्यवस्था


हरिद्वार। कोरोना के कारण प्रदेश भर में हुए लॉक डाउन के कारण धर्मनगरी हरिद्वार में कई लोग ऐसे भी जो मठ—मन्दिरों में बनने वाले अन्न क्षेत्र पर ही निर्भिर है परन्तु लॉक डाउन के कारण उनके भोजना की समस्या उत्पन्न हो गयी है। धार्मिक नगरी  हरिद्वार में  सैकड़ो की संख्या में आश्रम व अखाड़े है। इन में से अधिकतर आश्रम अन्न क्षेत्र चलाते है। जिनमे  सैकड़ो की संख्या में गरीब संत और घुमंतू लोग  भोजन कर अपना जीवन यापन करते है। 
मगर कोरोना का ख़ौफ़ व सरकार की सख्ती  के बाद इन संतो के सामने जीवन यापन का संकट पैदा हो गया है | इस संकट को देखते हुए जिला व कुम्भ मेला प्रसाशन ने पहल करते हुए निजी संस्थाओ और आश्रमों के सहयोग से इन गरीब संतो और घुमन्तुओ को भोजन पैकेट उपलब्ध करवाए | मेला प्रशासन की तरफ से अपर मेलाधिकारी हरबीर सिंह के अनुसार यह एक संकट का समय है, इस वायरस से बचाने के लिए सरकारी स्तर पर अनेक कार्य किये जा रहे है सबके स्वस्थ्य पर नजर रखने के साथ ही किसी को भूखा भी रहने नही दिया जाएगा साथ ही प्रशासन द्वारा लोगो से अन्न दान करने की अपील भी की गई है |