कोरोना को लेकर सिडकुल मैनुफ़ैक्चर एसोसिएशन और स्वास्थ्य विभाग की बैठक


हरिद्वार। कोरोना वाइरस से हरिद्वार की औद्योगिक इकाइयों पर भी गहरा असर पड़ा है । कोरोना वाइरस की वजह से सिडकुल में स्थापित औद्योगिक इकाइयों के उत्पादन में 30 प्रतिशत की कमी आई है। 
कोरोना के असर की वजह से फैक्टरियों में रॉ मटेरिअल नही आ पा रहा है , वही यहां कार्यरत कर्मचारीयो की संख्या में भी कमी आई है। कोरोना से निपटने के लिए उद्योपतियों ने स्वास्थ्य विभाग से टिप्स माँगे है। हरिद्वार सिडकुल मैनुफ़ैक्चर एसोसिएशन के बैनर तले तमाम उद्योगपतियों ने हरिद्वार सीएमओ सरोज नैथानी के साथ बैठक कर कोरोना से बचने के सुझाव माँगे। सीएमओ ने सरोज नैथानी ने उद्योपतियों को सावधानी बरतने का सुझाव दिया। सीएमओ ने कहा कि कोरोना से डरे नहीं अपने कर्मचारियों को जागरूक करें, उन्हें बैनर पोस्टर के माध्यम से सावधान रहने के टिप्स बताए।