हरिद्वार। जहाँ एक ओर पूरा देश कोरोना वाइरस के खिलाफ एक जुट हो कर लड़ रहा है वही कुछ शरारती तत्व ऐसे भी जो ऐसे गंभीर समय मे भी देश ओर समाज का माहौल खराब करने पर तुले है ऐसे ही 2 मामले हरिद्वार में उस समय सामने आए जब रविवार रात को रतजगा करने की अफवाह फैलाने ओर फेसबुक पर सामाजिक सद्भावना बिगाड़े वाली पोस्ट की गई। अफवाह के मामले में हरिद्वार पुलिस ने रानीपुर पुलिस स्टेशन में मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोप है कि रात में ये अफवाह फैलाई गई कि एक्कड गांव में सभी लोग सोते—सोते मर गए और बिजनौर इलाके में भी ऐसा ही हुआ है। इस तरह की सूचना व्हट्सएप पर फैलाई गई और कुछ पुराने वीडियो भी शेयर किए गए। यही नही अफवाह के बाद लगातार रात में लोग एक दूसरे को फोन करते रहे कि रात में सोना नहीं है। वहीं काफी लोग रात को घर से बाहर भी आ गए थे।
सोमवार सुबह रात की घटना को लेकर लोगों में डर रहा। इसके बाद पुलिस ने एहतियात दिखाते हुए जांच शुरू की और रानीपुर थाना क्षेत्र की शिवलोक कॉलोनी में रहने वाले पदम कुमार पुत्र सिमरू सिंह और अनुज कुमार नाम के व्यक्ति के खिलाफ आईपीसी की धारा 336 और 505 बी के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।
रानीपुर थाना प्रभारी शंकर बिष्ट ने बताया कि पदम कुमार जो कि एचआरडीए में चौकीदार के तौर पर काम करता है ने एक व्हट्सएप गु्रप बनाया हुआ है। जिसमें अनुज कुमार नाम के व्यक्ति ने अफवाह वाली पोस्ट और वीडियो डाले। फिलहाल मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
वही दूसरे मामला ज्वालापुर कोतवाली में दर्ज हुआ जिसमें फरहान अख्तर नामक व्यक्ति ने अपने फेसबुक एकाउंट पर धर्म विशेष पर टिप्पणी करते हुए आपत्तिजनक पोस्ट कर दी। जिसके खिलाफ भी संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है।