हरिद्वार। आज रोटरी क्लब कनखल व एआरटीओ हरिद्वार के साथ संयुक्त तत्वाधान में ऋषि कुल टेंपो स्टैंड और सेक्टर 2 टेंपो स्टैंड पर निशुल्क मास्क का वितरण किया और लोगों को कोरोना महामारी के बारे में जागरूक किया।
इस अवसर पर रोटरी क्लब की ओर से डॉ विशाल गर्ग ने कहा कि कोरोना अभी निचले वर्ग में इसके बारे में बहुत ही कम जागरूकता पाई गई आप सभी से अनुरोध है कि अपने आसपास के लोगों को कोरोना महामारी के विषय में जागरूक करें।
करोना महामारी का उपचार सिर्फ बचाव ही है सभी लोग सोशल डिस्टेंस बनाएं इसी बात की जागरूकता आज टेंपो स्टैंड पर दी और आज के बाद जब तक करोना का कहर है किसी भी सोशल कार्यक्रम में जाने का कार्यक्रम बिल्कुल निरस्त प्रधानमंत्री जी हम आज से ही जनता कर्फ्यू में हैं।
कोरोना से बचाव को रोटरी कनखल ओर एआरटीओ हरिद्वार ने मास्क का वितरण किया