हरिद्वार: हरिद्वार मेला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में कोरोना के दो नये संदिग्ध मरीज भर्ती हुए है। दोनों को ही चिकित्सको की कड़ी निगरानी में रखा गया है। हरिद्वार के लालढांग निवासी एक महिला को सऊदी अरब से लौटने के बाद रखा गया है निगरानी में तो वही पौलेंड निवासी एक युवक को भी संदिग्ध मानकर किया गया है भर्ती।
कोरोनावाइरस ब्रेकिंग, दो नये संदिग्ध मरीज आइसोलेशन वार्ड में भर्ती