हरिद्वार। लॉक डाउन के लिए सरकार द्वारा नियुक्त किये गए हरिद्वार जिले प्रभारी मंत्री सतपाल महाराज ने जिले के सभी अधिकारियो की बैठक ली। बैठक में हरिद्वार जिलाधिकारी सी रविशंकर , पुलिस कप्तान समेत सभी अधिकारी मौजूद रहे।
सोमवार को प्रेमनगर आश्रम में हुई इस बैठक में सतपाल महाराज ने लॉक डाउन को सफल बनाने के लिए गरीबों को राशन , मजदूरों को भोजन , स्वास्थय सेवाओं को बेहतर रखने समेत कई दिशा निर्देश दिए। बैठक में सतपाल महाराज ने सबसे ज्यादा जोर अधिकारियो के फोन उठाने पर दिया और कहा कि जो अधिकारी फोन कॉल नहीं उठायेंगे उसके खिलाफ वो सख्त एक्शन लेंगे। बैठक के दौरान सतपाल महाराज ने अधिकारियो को बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी अधिकारियो को फोन कर सकते है, इसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी से रिक्वेस्ट भी की है।
लॉक—डाउन अपडेट: प्रभारी मंत्री महाराज ने ली अधिकारियों की बैठक,फोन उठाने पर दिया जोर