लॉक—डाउन के दूसरे दिन पुलिस की सख्ती के दिखायी दिया असर


हरिद्वार। 22 मार्च के जनता कर्फ्यू के बाद से ही हरीद्वार जिला प्रसाशन स्थिति पर पूरी नजर रखी जा रही है। जनता कर्फ्यू के बाद हालात कुछ बदल गए थे , कल के रोक के बावजूद भी नगर के कई क्षेत्रों में लोगो द्वारा नियमो का खुला उल्लघन किया गया था। 
मंगलवार को हालात बिल्कुल इसके उलट नजर आए। सरकार की सख्ती के बाद आज जिला प्रसाशन व पुलिस महकमा फुल फॉर्म में नजर आया। सुबह के तीन घंटो की रियायत के बाद पुलिस ने स्थिति को पूरी तोर पर अपने कब्जे में ले लिया। लोगो को कंही भी आने जाने की इजाजत नही दी जा रही है ,केवल आपातकालीन सेवा व स्वास्थ्य संबंदी परेशानियों से जूझ रहे लोगो को ही रियायत दी गई | हरिद्वार एसएसपी का कहना है की बेवजह सड़को पर घूमने वालो के खिलाफ सख्त कारवाही की जाएगी |