हरिद्वार(विकास चौहान): कोरोना के चलते छायी मंदी के बीच आरबीआई ने सभी प्रकार के लोन पर 3 महीने के लिए ईएमआई टालने की सलाह दी है। आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास ने एक प्रेस वार्ता कर बताया की सभी प्रकार के सरकारी या प्राइवेट बैंक से लोन की ईएमआई तथा कैश क्रेडिट लिमिट पर ब्याज तीन महीने के लिए आगे करने की सलाह दी है। इस अवधि में कोई भी लोन डिफ़ॉल्ट नही होगा और न ही सिबिल में नेगेटिव रेटिंग की जाएगी। ये सलाह आरबीआई ने सभी प्राइवेट, सहकारी बैंको के साथ ही एनबीएफसी फाइनेंस कंपनियों को भी दी है।
लॉक डॉउन अपडेट:- 3 महीने टल सकती है आपकी EMI, RBI ने दी सलाह