हरिद्वार। कोरोना वायरस के चलते उत्तराखंड सरकार द्वारा प्रदेश भर में लॉक डॉउन करने और शहर में सिटी मजिस्ट्रेट द्वारा धारा 144 लागू किये जाने के चलते प्रेस क्लब हरिद्वार(रजी0) के 29 मार्च को होने वाले चुनाव अग्रिम आदेशो तक स्थगित कर दिए गए है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हरिद्वार के प्रेस क्लब हरिद्वार(रजि0) में वर्ष 2020-21 की चुनावी प्रकिर्या प्रारंभ हो गई थी जिसके लिए वरिष्ठ पत्रकार आदेश त्यागी को मुख्य चुनाव अधिकारी व श्रवण झा ओर डॉ मनोज सोही को सहायक चुनाव अधिकारी बनाया गया था। जिसके बाद प्रेस क्लब चुनाव अधिकारी ने अपना चुनावी कार्यक्रम भी जारी कर दिया था लेकिन देश-दुनिया मे कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते उत्तराखंड सरकार द्वारा लागू किये गए लॉक डॉउन ओर शहर में धारा 144 लागू होने के चलते, आज मुख्य चुनाव अधिकारी ने पत्र जारी कर चुनावी प्रकिया 31 मार्च तक स्थगित कर दी है।
लॉक डॉउन के चलते प्रेस क्लब हरिद्वार(रजि0) चुनाव 31 मार्च तक स्थगित