लॉक डॉउन में गरीब-असहाय लोगो को वितरण हो रहा भोजन प्रशासन की देखरेख होना चाहिए: संजय


हरिद्वार। कोरोना वायरस की इस जंग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवाहन पर जहाँ आम जनता कोरोना वायरस के बचाव के लिए लॉकडाउन का पालन कर रही है वहीं राजनीतिक, गैर राजनीतिक संस्थाए दिन-प्रतिदिन अपने अपने संसाधनो व सहयोगों से गरीब, असहाय फकीरो को भोजन करा रही है जिससे आये दिन गरीब फकीरो को भोजन प्राप्त हो रहा है वहीं कुछ ऐसे भी सामाजिक लोग है जो सोशल मीडिया पर मात्र भोजन देते हुए फ़ोटो खिंचवा रहे है।


सही मायने में ज़रूरत मंदो को भोजन प्राप्त ही नही हो रहा इस पूरे प्रकरण पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए पूर्व कृषि उत्पादन मंडी समिति अध्यक्ष, भाजपा नेता संजय चोपड़ा ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत व शासन प्रशासन से मांग की सार्वजनिक तौर पर शासन आदेश जारी कर सामाजिक संस्थाओं द्वारा भोजन वितरण को प्रशासन की देखरेख में अधिकृत किया जाना चाहिए और कोई भी संस्था यदि भोजन बनाकर वितरित करने चाहती है तो संबंधित पुलिस थाना- चौकी, सरकारी अधिकारियों, स्वास्थ्य अधिकारियों व कर्मचारियों, नगर पालिका, नगर निगम व इस कोरोना जंग में निरंतर जनता को सेवा दे रहे कर्मचारियों को साथ लेकर भोजन उपलब्ध कराने की ज़िम्मेदारी सुनिश्चित की जानी चाहिए ताकि ज़रूरत मंदो को आसानी से सामाजिक संस्थाओं द्वारा बनाये गए भोजन प्राप्त हो सके और कोरोना वायरस की इस जंग में सभी सुरक्षित रह सके।चोपड़ा ने यह भी सरकार से मांग की भोजन वितरण मिशन अभी आगे भी जारी रहेगा, संभावना है इसको दृष्टिगत रखते हुए भोजन वितरण समितियों का भी गठन किया जाना चाहिए जिसमे सामाजिक संस्थाए व सरकारी अधिकारी व कर्मचारी सम्मलित हो और पारदर्शिता के साथ आगे के कार्य योजनाबद्ध तरीके से किये जा सके।