हरिद्वार। धर्म नगरी हरिद्वार का एक विडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में चीतल व सांभर शहर की सड़कों में गश्त फरमाते नजर आ रहे है। कौतुहल बन चुके इन वीडियो की जब हमने पड़ताल की तो वो बिल्कुल सच निकले । हरिद्वार नगर तीन दिशाओ से जंगलो से घिरा हुआ है। कोरोना के ख़ौफ़ के कारण सड़के सुनी सुनी नजर आ रही ओर रात में तो पूरी तोर पर अघोषित कर्फ़्यू के हालत है। ऐसे में मानवीय हस्तक्षेप न होने से आ इन जंगलो में रहने वाले साम्भर व चीतल शहरों की ओर आ रहे है। इनका शहर की ओर आना इनके लिए संकट बन सकता। है।
इस मामले में हरिद्वार वन प्रभाग के डीएफओ आकाश वर्मा ने उस वीडियो की पुष्टि करते हुए लोगो से अपील भी की है। अपील में लोगो को खाद्य पदार्थ सड़क पर न फेकने की गुजारिश की गई है। वह महकमे की माने तो कोरोना का संकट है ऐसे में कोई भी संक्रमित वस्तु जंगलो के आसपास फेकने से वन्यजीव संरक्षण के लिए संकट पैदा कर सकता है। इसके साथ ही इस तरह की घटनाओं की सूचना के लिए नम्बर्स जारी किए गए है।वन्ही कई टीम वन्यजीव बहुल्य मुख्य कोरिडोर्स में तैनात की गई है |
देखें वीडियो :—