लॉक डॉउन में लालढांग क्षेत्र के कई पीड़ित परिवारों को सुराज सेवादल ने लिया गोद


हरिद्वार। पूरे देश में 21 दिन के लॉक डॉउन के बाद कई ऐसे परिवार भी हैं जो रोज कमा कर ही अपना ओर अपने परिवार का पालन पोषण करते हैं ऐसे परिवारों के सामने लॉक डॉउन होने से भोजन एक बड़ी समस्या बन कर खड़ी हो गई है जिसको लेकर एक और राज्य सरकार है सहायता लॉक डॉउन निर्धन परिवारों को अनाज वितरण कर रही हैं वहीं कुछ सामाजिक संस्थाएं भी सामने आकर इस विकट स्थिति में अपनी सामाजिक कार्यों का निर्वाह कर रही हैं । आज हरिद्वार के लालढांग क्षेत्र में सुराज सेवादल के अध्यक्ष रमेश जोशी ने बेरोजगारी व भुखमरी से पीड़ित परिवारों को राशन का वितरण किया और कहा कि उन्होंने क्षेत्र के कई परिवारों को गोद ले लिया है और जितने दिन लॉक डाउन चलेगा इतने दिन इन परिवारों का भरण पोषण वे अपने सुराज सेवादल के माध्यम से करते रहेंगे और उन्होंने आह्वान भी किया कोरोना वायरस को हराने के लिए सभी देशवासियों को अपने घरों में रहकर इससे जंग जीत नहीं होगी।