ॐ योगा केंद्र ने धूमधाम से मनाया होली मिलन समारोह


हरिद्वार(विकास चौहान): ॐ योगा केंद्र द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह प्रेम नगर आश्रम के गोवर्धन हॉल में मनाया गया। जहाँ काफी संख्या में  लोगों ने हिस्सा लिया।बड़े ही धूमधाम से फूलों की होली मनाया गया। बच्चों,महिलाओं,पुरूषों ने होली के गानों पर जमकर नृत्य किया। बच्चों के नृत्य ने सब का मन मोह लिया। जहाँ एक ओर देश मे स्वक्षता अभियान चलाया जा रहा है।वही ॐ योग केंद्र हरिद्वार में विगत 2 वर्ष से निःशुल्क  योग करो निरोग रहो का  संदेश दे रहा है। आयोजक मण्डल  श्री सहदेव साहू जी,ज्योति शर्मा, मनीष गुप्ता,आशु चौधरी ने इस होली मिलन समारोह में आये सभी अथितियों का धन्यवाद किया।वरिष्ठ समाज सेवी विभाष मिश्रा ने बच्चों को पुरस्कृत किया। कार्यक्रम में ममता गुप्ता, रश्मि मिश्रा, संगीता,रेखा घई,अर्चना सैनी,किरण रावत,मुक्ता आहुजा,नीलम,संजना सरिता,अमित,राजेश शर्मा,डॉक्टर विक्रम,प्रेमप्रकाश,हरीश,मिस्टर बॉबी,आदि उपस्थित थे।