पत्नी के अवैध सम्बन्ध के कारण हुई दीपक की हत्या 

हरिद्वार (विकास चौहान): हरिद्वार के कनखल थाना क्षेत्र स्थित राजा गार्डन कॉलोनी में 10 मार्च को हुई हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। दीपक कुमार नाम के युवक की ईंट से कुचलकर हत्या कर शव को झाडी में फेंक दिया था । इस हत्याकांड में पुलिस ने रवि कुमार नाम के आरोपी को गिरफ्तार किया है जो गणपति धाम का रहने वाला है। हरिद्वार एसएसपी सेंथिल अवुदई कृष्णराज एस ने इस हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया कि हत्यारोंपि  रवि के मृतक दीपक की पत्नी के साथ अवैध सम्बन्ध थे , जिसका दीपक को पता चल गया और पत्नी पर शक करने के कारण रवि ने दीपक की हत्या की योजना बनाई। दस मार्च की रात इसने दीपक को ईंट से कुचलकर उसे शव झाड़ियों में फेंक फरार हो गया। पुलिस की जाँच में कड़ी से कड़ी जुड़ती चली गई और आज मुखबिर की सुचना पर इसे राजा गार्डन कॉलोनी के पास से गिरफ्तार कर लिया गया।