हरिद्वार। राजाजी टाइगर रिजर्व से दो वन्य जीव तस्कर गिरफ्तार हुए है। राजाजी टाइगर रिजर्व की हरिद्वार रेंज की हरनौल बीट से इनकी गिरफ़्तारी हुई है। गिरफ्तार किये गए दोनों तस्कर जंगली जानवरो का शिकार करने की फ़िराक में थे लेकिन मुखबिर की सुचना पर पार्क प्रशासन ने इन्हे पहले ही गिरफ्तार कर लिए। पकड़े गए आरोपियों में एक का नाम रिजवान और वसीम है दोनों ही गढ़मीरपुर गांव के रहने वाले है। इनके पास से जानवरो का शिकार करने में प्रयोग किया जाने वाला फंदा, छुरी और एक बाइक बरामद हुई है। पार्क की हरिद्वार रेंज के रेंजर विजय सैनी ने बताया कि पकडे गए दोनों तस्करों के खिलाफ वन्य जीव अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है। उनका ये भी कहना है कि दोनों आरोपी किसी वन्य पक्षी का शिकार करने की फ़िराक में थे लेकिन उससे पहले ही उन्हें गिरफ्तार कर लिए गया।
देखे वीडियो------->