हरिद्वार। उत्तराखंड में कोरोना वाइरस को लेकर केंद्र सरकार ने पार्टी को बड़े कार्यक्रम न करने की एडवाइजरी जारी की है, जिसको उत्तराखंड सरकार के मंत्री गंभीर दिखाई दे रहे है। बीजपी उत्तराखंड सरकार में पर्यटन मंत्री व हरिद्वार जिले के प्रभारी मंत्री सतपाल महाराज ने पार्टी के जिला कार्यालय पर महत्वपूर्ण बैठक में भाग लिया। बैठक में शामिल जिले के सभी नवनिर्वाचित बीजपी मंडल अध्यक्ष और महामंत्री शामिल हुए। मंत्री सतपाल महाराज ने बैठक के दौरान जहाँ सभी से परिचय लिया तो वही उन्होंने कोरोना वाइरस को लेकर सतर्क रहने का पाठ भी पढ़ाया। इस दौरान सतपाल महाराज ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा उन्हें बड़े कार्यक्रम न करने की एडवाइजरी मिली है, साथ ही इससे सतर्क रहने के लिए एक दूसरे से हाथ मिलाने और सैनिटाइजर का प्रयोग करने जैसे कई निर्देश भी मिले है।
सतपाल महाराज ने कहा कि हरिद्वार महाकुंभ मेला प्रयागराज कुम्भ से भी भव्य और दिव्य कुम्भ होगा वही एक मंडल अध्यक्ष ने रुड़की को कुंभ मेला क्षेत्र शामिल करने की मांग भी की जिस पर मंत्री कहा कि इस संबंध में जल्द ही मुख्यमंत्री से बात करेंगे। वही उन्होंने जल्द ही हरिद्वार में आस्था पथ निर्माण का काम शुरू कराने की बात भी कही।