टिफिन पर निर्भर लोगों के लिए अच्छी ख़बर, ऑनलाइन मंगा सकते है टिफिन, प्रशासन ने जारी किए पास


हरिद्वार। लॉक डाउन के बीच हरिद्वार में प्रशासन ने टिफिन और ऑनलाइन खाना मंगाकर खाने खाने वाले लोगो को बड़ी राहत दी है। ऐसी कंपनिया जो फ़ूड या टिफिन डिलीवरी का काम करती है उन्हें पास जारी किये गए है जिसे दिखाकर कही भी खाने की डिलीवरी की जा सकती है। आपको बता दे कि लॉक डाउन के बाद से ही हरिद्वार में रहने वाले छात्रों और अपार्टमेंट में रह रहे लोगो के सामने खाने की बड़ी समस्या पैदा हो गई थी , ज्यादातर ये लोग टिफिन या ऑनलाइन फ़ूड मंगाकर पेट भरते है। लॉक डाउन के बाद इनके सामने बड़ी समस्या पैदा हो गई थी। मगर प्रशासन ने अब टिफिन सप्लाई या ऑनलाइन फ़ूड डिलीवरी करने वाले लोगो को डिलीवरी की परमिशन दे दी है। हरिद्वार अपर कुम्भ मेलाधिकारी ललित नारायण मिश्रा ने बताया कि छात्रों और जरुरत मंदो को देखते हुए ये फैसला लिया गया और इसके अलावा खाने पिने के सामान की कालाबाजारी करने वालो पर भी सख्त नजर राखी जा रही है, कही कोई  शिकायत मिली तो सख्त कार्यवाही की जाएगी।