हरिद्वार। हरिद्वार जिले में 3 पॉजिटिव कोरोना मरीज़ मिलने से लोगों में जहां डर और भय का माहौल है तो वहीं स्थानीय प्रशासन अपनी तैयारियों को गति देने में जुटा है। इसी कड़ी में जिला प्रशासन ने सिडकुल स्थित हिन्दूस्तान यूनिलिवर के सहयोग से आर्यनगर स्थित एक बारात घर में अस्थाई रूप से 30 बेड का एक आईसोलेशन अस्पताल का निर्माण कर स्वास्थ्य विभाग को सौपा गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने बताया कि हरिद्वार में बडी संख्या में अस्थायी प्रकृति के अस्पताल निर्माण किये जा रहें है जिस कड़ी में आज एक बैंकट हॉल में अस्थायी रूप से एक प्राईवेट कम्पनी के सहयोग से निर्माण किए गये 30 बेड के अस्पाल को स्वास्थ्य विभाग को सौंपा गया ताकि किसी भी आपात स्थित में इसकों उपयोग में लाया जा सकें।
इस मौके पर हिन्दूस्तान यूनिलिवर की से गजेन्द्र पाल सिंह ने बताया कि आज पूरा देश कोरोना वाइरस से जंग लड़ रहा है ऐसे में देश की निजी संस्थाए और आम लोग भी आगे आकर सरकार के साथ कंधा मिलाकर सहयोग कर रहें है ऐसे में हिन्दूस्तान यूनिलिवर भी आगे आई अपने सामाजिक कार्यो के कड़ी में हरिद्वार में अस्थायी रूप से 30 बेड के अस्पताल के निर्माण में सहयोग किया है। अस्थायी अस्पताल के स्वास्थ विभाग को सौंपे जाने के अवशर पर एचआरडीए सचिव हरवीर सिंह ने बताया कि धर्मनगरी हरिद्वार में 40 बेड वाले अस्पताल निर्माण के बाद अब ज्वालापुर में 30 बेड छमता वाला अस्पताल बनकर तैयार हो गया है ।
30 बेड का अस्थायी प्रकृति का अस्पताल स्वास्थ्य विभाग के सौंपा