4 सप्ताह बाद भी नहीं मिली रेडी पटरी वालों को एक—एक हजार की अनुदान राशि : संजय


हरिद्वार। उत्तराखंड के रेडी पटरी, हाथ ठेली, फेरी टोकरी के सामूहिक संगठन लघु व्यापार एसो से जुड़े सभी लघु व्यापार के प्रतिनिधियों ने लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा की अगुवाई में राज्य के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, शहरी विकास गरीबी रोज़गार, राज्य आजीविका मिशन मंत्री मदन कौशिक से संयुक्त रूप से मांग की राज्य सरकार द्वारा लॉकडाउन के पूर्व के प्रथम सप्ताह के दौरान रेडी पटरी वालो को एक-एक हज़ार की अनुदान राशि दिए जाने की घोषणा की गई थी लेकिन लॉकडाउन के 4 सप्ताह बीत जाने के उपरांत किसी भी नगर निगम, नगर निकाय व नगर पालिका द्वारा किसी भी (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों को एक-एक हज़ार की अनुदान राशि ना दिए जाने पर चिंता व्यक्त की है। 
इस अवसर पर लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा उत्तराखंड राज्य में रेडी पटरी, फेरी टोकरी के लघु  व्यापारियों की आजीविका को सुरक्षित रखते हुए राज्य सरकार द्वारा घोषित की गई एक-एक हज़ार की अनुदान राशि प्राथमिकता के आधार पर लघु व्यापारियों को उपलब्ध कराई जानी चाहिए ताकि लॉकडाउन की परिस्थिति को देखते हुए लघु व्यापारी अपने परिवार का जीवन व्यापन कर सके। उन्होंने कहा कि उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशन में रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स)लघु व्यापारियों को ढाई-ढाई हजार की अनुदान राशि की पहली किश्त दी जा चुकी है और उत्तरप्रदेश सरकार द्वारा बिना राशन कार्ड के रेडी पटरी के लघु व्यापारियों को नगर निगम द्वारा खाद्य सामग्री भी उपलब्ध कराई जा रही है वही उत्तराखंड राज्य में असंगठित क्षेत्र के रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों को राज्य सरकार के संरक्षण में अनुदान राशि तत्काल लघु व्यापारियों को प्राप्त हो सके इसके लिए राज्य सरकार लॉकडाउन की अवधि को दृष्टिगत रख स्ट्रीट वेंडर्स की समीक्षा के साथ राज्य की सभी नगर निकायों द्वारा एक-एक हज़ार की अनुदान राशि प्राप्त किये जाने पर उचित कार्रवाई किया जाना लघु व्यापारियों के साथ न्यायपूर्ण होगा।