हरिद्वार। लॉक डॉउन में हरिद्वार तथा जनपदीय प्रवर्तन हरिद्वार की की संयुक्त टीम ने पथरी थाना क्षेत्र के दिनारपुर नाले पर अवैध मदिरा की सूचना पर दबिश दी। दबिश में 1250 किलो लहन से भरे 5 ड्रम बरामद किए है जिन्हें मौके पर ही नष्ट कर दिया गया।
आबकारी ने दिनारपुर में छापा मार 5 ड्रम में 1250 किलो लहन बरामद किया नष्ट