हरिद्वार। जिले में 7 पॉजिटिव कोरोना मरीज़ मिलने के बाद से ही स्थानीय प्रशासन अपनी तैयारियों को गति देने में जुटा है। कोरोना के खिलाफ जंग में हरिद्वार स्थित आईटीसी लिमिटेड भी जिला प्रशासन के सहयोग के लिए आगे आई है। आईटीसी ने बीएचईएल के सामुदायिक केंद्र में 30 बेड का अस्थाई आईसोलेशन अस्पताल का निर्माण कराया गया।
शनिवार को जिलाधिकारी सी रविशंकर की मौजूदगी में यह अस्थायी अस्पताल स्वास्थ्य विभाग को सौपा गया। इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि निर्मल अखाड़े, हिंदुस्तान यूनिलीवर और अब आईटीसी लिमिटेड के सहयोग से हरिद्वार जिला प्रशासन के पास तीन हॉस्पिटल हॉस्पिटल तैयार है, इनका उपयोग कोविड केयर सेंटर के रूप में किया जायेगा। किन्ही कारणवश यदि कोरोना के मरीजों से सभी सरकारी अस्पताल फुल हो जाने के बाद इन अस्थाई रूप से बनाये गए कोविड केयर सेंटर का उपयोग किया जायेगा। वही हरिद्वार आईटीसी के यूनिट हेड कौशिक मुखर्जी ने कहा कि आईटीसी इंडस्ट्री हमेशा से ही भारत के विकास में सहयोग करता आया है और कोरोना के खिलाफ जंग में भी आईटीसी देश के साथ ऐसे ही मजबूती से खड़ी रहेगी।
आईटीसी और भेल के सहयोग से बना 30 बेड का अस्थायी अस्पताल तैयार