अखाड़ा परिषद ने कि ​बुलंदशहर में संतों की हत्या की निंदा के साथ, स्पेशल जांच की मांग


हरिद्वार।  बुलंदशहर के पगोना गांव में सोमवार की रात दो साधुओं की जघन्य हत्या किए जाने की साधु संतो की सर्वोच्च संस्था अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने कड़ी निंदा की है। अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी ने सीएम योगी से इस हत्या काण्ड की स्पेशल इन्वेस्टिंग टीम से जांच कराये जाने की मांग की है। 
महंत नरेंद्र गिरी ने आशंका व्यक्त की है कि कुछ बहरी शक्तियां देश से सनातन धर्म को नष्ट करने का सपना देख रही है इसलिए उन्होंने देश के प्रधानमंत्री,गृह मंत्री और सभी प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों से भी मांग की है की साधु-संतों की हो रही हत्याओं को गंभीरता से लेते हुए सभी थाना क्षेत्रों में पड़ने वाले मठ मंदिरों की सुरक्षा की उचित व्यवस्था करें। उन्होंने कहा है दोनों बुलंदशहर में साधुओं की हत्या में पकड़े गए नशेड़ी व्यक्ति द्वारा चिमटा चोरी की बात अविश्वसनीय लग रही है। इसलिए इस पूरे प्रकरण की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम से जांच कराए जाने की जरूरत है ताकि सच्चाई सामने आ सके। महंत नरेंद्र गिरी ने आशंका व्यक्त की है दोनों साधुओं की हत्या में कोई बड़ी साजिश भी हो सकती है।