अवैध शराब के गढ दिनारपुर में एक बार फिर बरामद हुआ 1500 किलो लहन,किया नष्ट


हरिद्वार। कोविड—19 से बचाव को हुए लॉक डॉउन में जिले में लगातार अवैध शराब की शिकायते मिल रही है जिस पर आबकारी विभाग ने कार्यवाही तेज कर दी है जिसके फलस्वरूप आज बड़ी कार्यवाही करते हुए  हरिद्वार तथा जनपदीय प्रवर्तन हरिद्वार की की संयुक्त टीम ने मुखबीर की सूचना पर थाना पथरी क्षेत्र के दिनारपुर में नाले के पास छापेमारी करते हुए छह ड्रमों में 1500 किलो लहन किया बरामद। छापेमारी के विषय में हरिद्वार आबकारी निरीक्षक लक्ष्मण सिंह बिष्ट ने बताया कि बरामद लहन और शराब बनाने के उपकरणों को मौके पर नष्ट कर दिया गया। उन्होंने बताया कि चूंकि लॉक डॉउन होने के चलते सभी प्रकार की शराब के ठेके पूर्ण रूप से बन्द है इसके बाद भी लगातार अवैध शराब बिक्री की सूचनाएं मिल रही है जिसके चलते अवैध शराब के खिलाफ यह कार्यवाही आगे भी लगातार जारी रहेगी।