हरिद्वार। आज भारतीय जनता पार्टी को 40 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर हरिद्वार में भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय में जिला अध्यक्ष डॉ जयपाल सिंह चौहान द्वारा पार्टी का 40 वां स्थापना दिवस मनाया गया। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के संस्थापक अध्यक्ष डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि दी गई। देश में कोरोना महामारी के कारण लगे लॉक डॉउन का असर यहां भी देखने को मिला जब सोशल डिस्टेंटिंग और स्टे होम का पालन करते हुए केवल चार पदाधिकारी ही कार्यालय पहुंचे जिन्होंने सामान्य तरीके से कार्याक्रम का सम्पन्न किया। इस अवसर पर प्रदेश सह संयोजक बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ भाजपा उत्तराखंड सुनील सैनी,लव शर्मा जिला कार्यालय प्रभारी व मोहित वर्मा जिला सोशल मीडिया प्रभारी मौजूद रहे।
भाजपा के 40वें स्थापना दिवस पर जिला कार्यालय पर श्यामा प्रसाद और दीनदयाल को दी श्रृद्धाजंलि
• VIKAS CHAUHAN