बिना किसी कारण के बाहर निकल रहें लोगों पर पुलिस सख्त,कई वाहन सीज तो कई के काटे चालान



हरिद्वार। लॉक डॉउन के दौरान ट्रफिक नियम कड़े किए गये है ताकि कोई भी बिना किसी कारण के बाहर ना आए। लोगों को घरों में रहने और बाहर बिना किसी वजह से ना आने को सख्ताई से पालन कराने के लिए हरिद्वार पुलिस ने सघंन चैंकिग अभियान चलाया। हरिद्वार में दिल्ली देहरादून हाई पर हर आने जाने वाली चार पहिया और टू विलर को रोक कर जॉचा गय और लोगों को फुल देकर यह अपील की गयी वे कोरोना वाइरस से बचाव को घरों में ही रहें और बिना किसी कारण के बाहर ना निकलें। इस मौके पर हरिद्वार एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय ने बताया कि कई दिनों से शिकायत मिल रही थी कि सुबह 7 से 1 बजे के समय में ​बहुत से लोग बिना किसी कारण के बाहर आ रहें है जिसका कारण आज उनके द्वारा हरिद्वार में जगह जगह चैंकिग अभियान चलाया गया। जिसमें कई वाहनों के चालान के साथ साथ कई वाहनों को सीज भी किया गया। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर कई लोगों को पुलिस के द्वारा फुल भी दिए गये और अपील की गयी कि वे अपने घरों में ही रहें।।