बिंग ब्रेकिंग—कोरोना अपडेट— तीसरा जमाती की भी जांच कोरोना पॉजिटीव,प्रदेश में अब 33

 


हरिद्वार। थाना ज्वालापुर के पॉवधोई से एक युवक के और कोरोना वाइरस से संक्रमित होने की पूष्टि हुई है जिसे मिलाकर अब जिले भर में कोरोना वाइरस से संक्रमितों की संख्या बढकर 3 हो गयी है जिसके साथ ​ही प्रदेश में यह संख्या बढ़कर 33 हो चली है। 
प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार देर शाम ज्वालापुर के पॉवधोई मौहल्ले में आए जमाती की कोरोना जांच पॉजिटीव आई थी जिसके बाद आज बुधवार को उसके साथी की जांच रिपोर्ट भी पॉजिटीव आई है जिसके बाद दोनों ही युवकों को ​जिला मेला चिकित्सालय के आईसोलेशन वार्ड में रखा गया है। उक्त युवक भी तब्लीगी जमात से आया था।