हरिद्वार। कोरोना से निपटने के लिए नगर निगम द्वारा हरिद्वार की मलिन बस्तियों को सेनेटाइज़ करने का कार्यक्रम चलाया जा रहा है। जिसके तहत आज ब्रह्मपुरी, काशीपुरा और झलकारी बस्ती में दवा का छिड़काव किया गया। इस दौरान इन क्षेत्रों में रह रहे लोगों को भी कोरोना से बचने की सीख दी गई। हज़ारों लीटर केमिकल का मशीन द्वारा छिड़काव कर इन बस्तियों को वायरस मुक्त किया जा रहा है। नगर निगम के मुताबिक पाश कालोनियों में तो लोग सक्षम है लेकिन मलिन बस्तियों में रहने वाले मजदूर और गरीब लोगों पर कोरोना का सबसे ज्यादा खतरा है इसलिए हरिद्वार के सभी इलाकों में इस केमिकल का छिड़काव किया जाएगा।
ब्रह्मपुरी,काशीपुरा और झलकारी बस्ती को निगम ने कराया सेनेटाइज